CAA Protest: लखनऊ में बच्चों के साथ धरने पर बैठे परिजनों को सरकार ने भेजे नोटिस, कहा- बच्चों को तुरंत हटाएं, वरना होगा एक्शन

लखनऊ: 


न्यायालय बाल कल्याण समिति ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे व्यस्कों को, नोटिस जारी कर चेतावनी है कि वे अपने बच्चों को तत्काल प्रभाव से धरनास्थल से हटायें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार की न्यायालय बाल कल्याण समिति ने लखनऊ के घंटाघर के निकट सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को नोटिस बुधवार को जारी किया है. समिति ने कहा, ''किशोर न्याय बालकों की देखरेख व संरक्षण कानून 2015 के अनुसार, हर वह व्यक्ति ''बच्चा'' कहलाएगा जो 18 वर्ष से कम आयु का है. अधिनियम की धारा तीन चार के अनुसार बालक बालिकाओं के सर्वोत्तम हित के दृष्टिगत बाल कल्याण समिति को कार्य करना है, जिससे बच्चों का बचपन, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके .''


नोटिस में कहा गया है, ''उक्त के संदर्भ में बाल कल्याण समिति, लखनऊ सर्वसम्मति से यह आदेश देती है कि लखनऊ के घंटाघर के समीप अपने बच्चों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे परिवार तत्काल प्रभाव से अपने बच्चों को धरना स्थल से घर भेजें जिससे उनकी सामान्य दिनचर्या पुन आरंभ हो सके .'' समिति ने कहा, ''कई बच्चे अपना विद्यालय छोड़ कर धरना स्थल पर हैं तथा उनके सही समय से खाना, पढ़ाई तथा खेल आदि की व्यवस्था भी बिगड गयी है. अत: बच्चों के सर्वोत्तम हित में तथा उनकी मानसिकता पर दुष्प्रभाव ना पडे़ इसलिए बच्चों को तत्काल प्रभाव से धरना स्थल से हटाया जाए अन्यथा किशोर न्याय कानून की धारा 75 के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .''नोटिस पर समिति के अध्यक्ष कुलदीप रंजन और चार सदस्यों ने दस्तखत किया है. 


Popular posts
थोड़ी सी सुन्दर पृथ्वी के लिए
उत्तरी दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर गुरुद्वारे में एकत्र होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीम शनिवार देर रात गश्त पर गई हुई थी। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग देर रात करीब 2:15 बजे सीसगंज गुरुद्वारे में धार्मिक कार्य कर रहे हैं।
केजरीवाल की सहानुभूति देश विरोधी नारे लगाने वालों के साथ क्यों है: CM योगी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देखने के बाद लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, धारा 269 और धारा 279 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आठ लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ था और वे लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर धार्मिक स्थान पर इकट्ठे थे।