प्रदेश की योगी सरकार तीन वर्ष पूरा करने पर उपलब्धियों का बड़े स्तर पर बखान करेगी। इसके लिए प्रदेश, विधानसभा क्षेत्र व जिला स्तर पर उपलब्धियों की बुकलेट तैयार कराई जा रही है। शासन ने प्राथमिकता वाले कार्यों की सूची भेजते हुए इससे संबंधित जानकारी मांग ली है। योगी सरकार 19 मार्च को कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने तीन वर्ष की उपलब्धियों पर कई तरह की बुकलेट तैयार कराने का निर्देश दिया है। ये बुकलेट प्रदेश की उपलब्धियों को समेटते हुए जिला व विधानसभा क्षेत्र के लिहाज से तैयार होंगी। सभी बुकलेट के पहले हिस्से में राज्य स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं की उपलब्धियों का ब्योरा होगा।
जिला स्तरीय बुकलेट के दूसरे हिस्से में जिले में योजनाओं की आंकड़ों के साथ उपलब्धियां साझा की जाएंगी। दूसरी बुकलेट प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर केंद्रित होगी। इसके दूसरे हिस्से में विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़ों के साथ उपलब्धियां होंगी। इनमें लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी शामिल की जाएगी।
जिला व विधानसभा क्षेत्र की उपलब्धियां जिलाधिकारी तैयार करवाकर भेजेंगे। प्रदेश स्तर पर उपलब्धियों की सूचना विभागों को उपलब्ध कराने को कहा गया है। इस बुकलेट का विमोचन तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में होने की संभावना है। उपलब्धियों का बड़े स्तर पर प्रचार किया जाएगा। कानून-व्यवस्था के लिए अच्छे काम व पीड़ित को न्याय दिलाने की खास पहल को भी इसमें शामिल किया जाएगा।