थोड़ी सी सुन्दर पृथ्वी के लिए

यदि मुझमें नहीं है तनिक भी प्यार
यदि मैं आदमी नहीं हूँ मिलनसार
यदि मैं सीख नहीं सकता तनिक भी ज्ञान
यदि मैं लिख नहीं सकता अपनी लोक भाषा में मधुर गान
यदि मैं पढ़ नहीं सकता और कवियों की कविताएँ
यदि मैं अपने श्रम का लहू बहाकर
इस धरती पर उपजा नहीं सकता अनाज
यदि मैं इस धरती पर रोप नहीं सकता एक भी पेड़ का बीज
यदि मैं पीड़ितों की पीड़ाएँ देख
नहीं सकता भीतर बाहर पसीज
यदि मैं दुनिया के अनाथ और मासूम मासूम
बच्चे बच्चियों के होठों पर नहीं सकता चूम
और नहीं दे सकता यदि इन्हें दो जून की रोटी औ' नून


यदि मैं थोड़ी सी दुनिया में
अपने पैरों पर खड़ा हो कर नहीं
यदि मैं अपने जीवन में कभी भी न करूँ दान-पुण्य


यदि मैं बचा नहीं सकता चिड़ियों के सुन्दर घोंसलों के लिए
घास-फूस का घर
यदि मैं बचा नहीं सकता नदी पर्वत झील सरोवर और विश्व पर्यावरण


यदि मैं सिर्फ अपने ही दुखों को दुख कहूँ ,समझूँ
और औरों के दुखों पर दूँ लात मार


यदि मेरे जीने से पृथ्वी भी धीरे धीरे मरने लगे


तो मुझे ही मर जाना चाहिए
मर जाना चाहिए मेरे भाई
थोड़ी सी सुन्दर पृथ्वी के लिए
मुझे ही मर जाना चाहिए!!


 


Popular posts
अंतर्राज्यीय बसों समेत अंतरराष्ट्रीय व घरेलू यातायात सेवाएं ठप कर दी गई हैं।
उत्तरी दिल्ली में लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर गुरुद्वारे में एकत्र होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीम शनिवार देर रात गश्त पर गई हुई थी। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग देर रात करीब 2:15 बजे सीसगंज गुरुद्वारे में धार्मिक कार्य कर रहे हैं।
दिल्ली: लॉकडाउन के बीच देर रात गुरुद्वारे में एकत्र हुए लोग, आठ गिरफ्तार
दिल्लीः कश्मीरी गेट स्थित रैन बसेरे में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां
केजरीवाल की सहानुभूति देश विरोधी नारे लगाने वालों के साथ क्यों है: CM योगी